दोस्तों यह है गोवा जी हां वही गोवा जो अपने खूबसूरत बीचेस नाइट लाइफ और यहां की आजादी भरी जिंदगी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है
 आज के समय में यहां मौज मस्ती घूमने फिरने की शानदार जगह और लड़कियों के लिए एक शांत और क्राइम फ्री ता वण मौजूद है तो चलिए आज हम आपको गोवा की इस अनोखी दुनिया में डुबकी लगवा हैं अरब सागर के विशाल तट पर बसा गोवा भारत का सबसे छोटा और सबसे कम आबादी वाले राज्यों में से एक है यहां की राजधानी पंजिम शहर को माना जाता है जहां का माहौल इतना फ्रेंडली और सेफ है कि आप खुद को किसी बंधन से आजाद	पाएंगे यदि आप पंजिम शहर की यात्रा पर जाते हैं तो यहां के पुराने गलियों में घूमना ना भूलें क्योंकि यहां बनी रंगबिरंगी इमारतें आपको कॉलोनियल एरा की याद दिलाएंगे इन सबके अलावा यह शहर अपने चर्च कसीनो और यहां की चमचमाती हुई हसीन नाइट लाइफ के लिए पूरी दुनिया में विख्यात है गोवा की संस्कृति में भारतीय और पुर्तगाली परंपराओं का एक अनूठा संगम देखने को मिलता है अथवा गोवा को भारत का लीकर हब भी कहा जाता है क्योंकि पूरे भारत में सबसे सस्ता वाइंस यही मिलता है तथा कुछ लोग तो बस यहां पर तरह-तरह के वाइंस का सेवन करने 	आते हैं हालांकि अगर गोवा की इकोनॉमिकल कंडीशन की बात करें तो यह राज्य आज इंफ्रास्ट्रक्चर वाइज भारत का एक डेवलपिंग स्टेट है जहां बड़े-बड़े विशालकाय पुलों और यहां के सड़क नेटवर्क को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा गोवा में चावल और काजू भरपूर मात्रा में उगाया जाता है और यहां से पूरे भारत में एक्सपोर्ट भी किया जाता है काजू गोवा की सबसे महत्त्वपूर्ण नगदी फसल है इसके अलावा यहां पर कोकोआ की भी खेती की जाती है जिसे प्रोसेस करके चॉकलेट बनाया जाता है लगभग 3702 वर्ग किलोमीटर के विशाल क्षेत्र पर फैला गोवा एक अनोख 	राज्य है जहां छोटे-बड़े 40 बीचेस हैं यदि यहां की वर्तमान जनसंख्या की बात करें तो गोवा की कुल आबादी महज 15.8 लाख लोगों की है तथा आपको जानकर हैरानी होगी कि गोवा का पर कैपिटा इनकम पूरे भारत में सबसे ज्यादा माना जाता है यहां के नेटिव लोगों को गोवन कहके बुलाया जाता है जो कि शैला नियों के प्रति काफी फ्रेंडली और मेहमान नवाजी होते हैं अगर आपको गोवा की असली रौनक देखनी है तो आप यहां के सनबर्न फेस्टिवल और यहां के सालाना होने वाले कार्निवल फेस्टिवल भी अटेंड कर सकते हैं गोवा के इस त्यौहार में सड़क पर रंग बिरंग के परिधान पहने लोग	शानदार झांकियां निकालते हैं और ढोल नगाड़ों के साथ अपने जीवंत कलाकारी का प्रदर्शन करते हैं इसकी शुरुआत पुर्तगाली शासन के दौरान हुई थी जो यहां की लगभग 500 साल पुरानी परंपरा है और इसे खास तौर पर आज ईसाई समुदायों के द्वारा मनाया जाता है और आइए अब जरा हम जान लेते हैं कि गोवा का इतिहास जी हां इस राज्य का इतिहास अपने आप में ही काफी अनोखा माना जाता है प्राचीन काल में ही यह क्षेत्र मौर्य साम्राज्य के अधीन था बाद में यहां सात वाहन चालुक्य और कदंब राजाओं का भी शासन रहा फिर 1498 में वास्को डिगामा भारत पहुंचे और इसके बाद	1510 में पुर्तगालियों ने गोवा पर कब्जा कर लिया हालांकि 1947 में हमारा भारत आजाद हो गया लेकिन गोवा अभी भी पुर्तगाली शासन के अधीन था 1961 में भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय चलाकर पुर्तगाली सेना से आजाद कराया और आइए अब आखिर में जान लेते हैं गोवा राज्य में घूमने फिरने योग्य कुछ महत्त्वपूर्ण जगहों के बारे में तो सबसे पहले बात करते हैं गोवा के बीज की क्योंकि गोवा की जान यहीं बसती है काल अंगूठा बीच यहां के सबसे पॉपुलर बीचेस हैं दिन में सूरज की तपती गर्मी में रेत पर चलते हुए नारियल पानी पीने का मजा और रात के बीच 	साइड कैंडल लाइट डिनर करने का स्वाद आपको गोवा के इन्हीं दोनों बीचेस पर देखने को मिलेगा वहीं अगर आपको शांति पसंद है तो आप यहां के पालोलम बीच और मजा बीच पर जाइए यहां का सनसेट देखकर आपका मन सुकून से भर जाएगा और अगर आपका मन नाइट पार्टी करने का है तो अंजुना बीच और इसके आसपास के नाइट क्लब्स और कैफे में जाकर पूरी रात धमाल मचाइल हासिक धरोहर और यहां के फोर्ट्स भी एक बड़ा आकर्षण का केंद्र है तथा यदि आपको इतिहास में रुचि है तो आप यहां के चापुरा फोर्ट पर विजिट कर सकते हैं जहां से दिखने वाला नजारा और इसका ऐतिहासिक महत्व आपको	हैरत में डाल देगी तो दोस्तों आज की वीडियो में बस इतना ही अगर आपको यह वीडियो पसंद आई हो तो इसे लाइक करें तथा इस तरह के ढेरों और वीडियोस देखने के लिए हमारे चैनल पर बने रहे धन्यवाद
Tags
Tour