ईरान ने बनाया दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रोन इसराइल और अमेरिका में डर का माहौल || Iran New war drone


एक से बढ़कर एक ड्रोन घातक ड्रोन किसी भी देश के होश उड़ा देने वाले ड्रोन क्योंकि यह ड्रोन बेहद खास बेहद ताकतवर है 150 किलोमीटर नहीं दोज किलोमीटर ततक की उड़ान भर सकते हैं भारी भरकम युद्धक सामान लेकर जा सकते हैं साथ में बम लेकर जा सकते हैं और दुश्मन के इलाके को नेस्तनाबूद कर सकते हैं एक बार फिर ईरान की सेना ने अपनी ताकत दिखाई है ईरान की सेना में 1000 स्ट्रेटेजिक ड्रोन तैयार किए और शामिल कर लिए गए हैं आप इसी की तस्वीरें देख रहे हैं ईरान के रक्षा मंत्रालय ने इसे तैयार किया है यह अनम एरियल व्हीकल्स हैं जो पूरी तरह से ईरान के तैयार किए हुए हैं और इनमें कई तरह की खूबियां हैं न्यूज एजेंसी रना ने इस खबर को जारी किया है और बताया है कि इसके लिए बकायदा एक हैंडोवर सेरेमनी भी आयोजित की गई जिसमें ईरान के रक्षा मंत्री शामिल हुए और उन्होंने कहा कि इस तरह के जो यूएवी हैं वह ईरान की मारक क्षमता में जबरदस्त बढ़ावा करते हैं और दुश्मन के क्षेत्र में घुसकर तबाही मचाने की ताकत को बढ़ाते हैं इन यूएवी को लेकर दावा है कि इसका ऑपरेशनल रेंज 2000 किमी से ज्यादा है इसके साथ ही इसमें कई तरह के एडवांस फीचर लगाए गए हैं जिसमें भारी तबाही मचाने की ताकत शामिल है इसके अलावा इसमें रडार को धोखा देने की क्षमता बढ़ा दी गई है और साथ ही साथ यह ऑटोनॉमस मोड पर बिना किसी एक्सटर्नल कंट्रोल के ऑपरेट कर सकते हैं इन गया है और माना जा रहा है कि इसके जरिए जो ईरान की सेना है और जो बॉर्डर पर सर्विलांस पावर है उसको मजबूती मिल जाएगी ईरान की सेना ने 4 जनवरी से बड़े पैमाने पर मिलिट्री एक्सरसाइज शुरू किया हुआ है और यह तकरीबन दो महीने तक चलेगा तब से कई तरह के डिफेंस एक्सरसाइजस किए जा रहे हैं जिसमें ईरान हवा के जरिए मारक क्षमताओं को बढ़ाने की ताकत को दिखा रहा है ऐसे कई और कार्यक्रम ईरान के द्वारा तैयार किए जा रहे हैं और आने वाले दिनों में उसे किया भी जाएगा जिसके जरिए दुश्मनों को ईरान यह संदेश दे सके कि अगर उससे किसी ने भड़ने की जुर्रत की तो उसका वह करारा जवाब भी देगा 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने