ट्रंप बहुत जल्द अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे लेकिन उनके आने से पहले इस बात की चर्चा ज्यादा है कि सबसे पहले वह कौन सा काम करेंगे कई देशों की ट्रंप पर नजर है और ऐसे में अपने शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप ने अपना शुरुआती प्लान शेयर भी कर दिया है फ्लोरिडा में अपने रिजॉर्ट में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने अपना एजेंडा बताया है यहां उन्होंने कनाडा से लेकर मेक्सिको और ग्रीनलैंड से लेकर पनामा तक सभी मुद्दों पर अपनी योजना के बारे में खुलकर बात की डोनाल्ड ट्रंप का पूरा फोकस अमेरिका में निवेश को बढ़ावा देना और लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने पर है इस मुद्दे पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि डमक प्रॉपर्टीज अमेरिका में 20 बिलियन डॉलर का नया निवेश करेगी माना जा रहा कि डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियां अमेरिका फर्स्ट पर केंद्रित होगी लेकिन अगर भारत के नजरिए से देखा जाए तो जरूर भारत के लिए भी यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में अमेरिकन इंडस्ट्रीज को संरक्षण देने की नीति अपनाई थी जिसके बाद उन्होंने चीन और भारत समेत कई देशों के आयात पर भारी टैरिफ लगा दिया था ट्रंप का ऐसा मानना है कि भारत कारोबारी नियमों का बहुत उल्लंघन करता है टैरिफ को लेकर ट्रंप कई बार बयान दे चुके हैं अमेरिकी सामानों पर भारत का ज्यादा टैरिफ लगाना ट्रंप को खटकता है ट्रंप का ऐसा मानना है कि अमेरिका से आयात होने वाली चीजों पर 20 फीदी तक ही टैरिफ लगे इसके अलावा भी ट्रंप की वीजा नीति भी भारत को तंग करती है बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिका में काम करते हैं वहां के टेक्नोलॉजी सेक्टर में भारतीयों की भारी संख्या देखने को मिलती है और वह यहां भारत से ए1 बी वीजा पर जाते हैं ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में h1 बी वीजा नियम पर सक्ति दिखाई थी ऐसे में उनके इस कार्यकाल में भी भारतीयों को इसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसके अलावा ट्रंप बाइड के कई फैसलों को पलटने की तैयारी में है जो बाइडर ने जलवायु एजेंडे को प्राथमिकता देते हुए कई इलाकों के समुद्र में तेल और गैस ड्रिलिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था ट्रंप इस प्रतिबंध को खत्म करने का पूरा मन बना चुके हैं उन्होंने ऐलान कर दिया है कि जैसे ही वह अमेरिका के राष्ट्र बनेंगे तो गैस तेल ड्रिलिंग पर लगे प्रतिबंध को तुरंत वापस ले लिया जाएगा वहीं ट्रंप ने पनामा कैनल ग्रीनलैंड पर सैन्य कारवाई से इंकार कर दिया है उन्होंने कहा कि पनामा कैनल पर अभी उनकी पनामा के साथ चर्चा चल रही है हालांकि एपी के रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने पनामा नहर और ग्रीनलैंड पर नियंत्रण पाने के लिए सैन बल के प्रयोग की संभावना से इंकार नहीं किया है ट्रंप ने कहा कि वह ग्रीनलैंड की बजाय डेनमार्क पर टैरिफ लगाने पर विचार करेंगे ट्रंप शपथ ले ने से पहले ही कनाडा के साथ-साथ मेक्सिको पर 25 फीदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर चुके हैं अपने एजेंडे में भी उन्होंने मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगाने की बात दोहराई है ट्रंप ने कहा कि वह मेक्सिको कनाडा पर तगड़े टैरिफ लगाने जा रहे हैं कनाडा पर सीधे चोट करने की जगह वह आर्थिक बल का प्रयोग करेंगे डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक ऐलान से लोगों को हैरानी में डाल दिया है उन्होंने घोषणा की कि वोह मेक्सिको की खाड़ी यानी कि गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका कर देंगे उन्होंने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गल्फ ऑफ अमेरिका कितना सुंदर नाम है और यह उचित भी है ट्रंप के एजेंडे में शामिल एक और बात ने लोगों को संशय में डाल दिया है ट्रंप ने कहा कि अगर उनके पदभार ग्रहण करने तक हमास ने इजराइल के बंधकों को नहीं छोड़ा तो सब कुछ गड़बड़ हो जाएगा सब कुछ बिगड़ जाएगा उनकी इस धमकी को एक तरह से हमास के लिए डेडलाइन के तौर पर देखा जा रहा है और अगर ऐसा नहीं होता तो ट्रंप कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं
Tags
News