क्या 2025 में भारतीय अर्थव्यवस्था धीमी पड़ जाएगी क्या भारत जो दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है चुनौतियों से घिर जाएगा यह सवाल उठ रहे हैं एक रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट है अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोश यानी आईएमएफ की जिस रिपोर्ट ने इस समय भारतीय इकॉनमी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं साथ ही चिंता भी बढ़ा दी है आईएमएफ के प्रमुख क्रिस्टली जॉर्जीवा ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर कुछ गंभीर सवाल खड़े कर दिए आईएमएफ का कहना है कि 2025 में वैश्विक अर्थव्यवस्था स्थिर रहेगी लेकिन भारत की ग्रोथ कमजोर हो सकती है उनका दावा है कि भारत थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है और जॉर्जीवा की तरफ से आया यह बयान भारतीय इकॉनमी के लिए चेतावनी की तरह लिया जा रहा है भारतीय सरकार ने फर्स्ट एडवांस एस्टिमेटर किया उसके बाद यह चिंता और गहरा नजर आ रही है दरअसल भारत सरकार के पहले अग्रिम अनुमान यानी फर्स्ट एडवांस एस्टीमेट के मुताबिक वित् वर्ष 202421 प्र रहने का अनुमान है यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष के 8.2 प्र की तुलना में काफी कम है एफवा 25 के पहली तिमाही में जीडीपी 6.7 पर की दर से बढ़ी थी लेकिन दूसरी तिमाही में यह गिरकर सिर्फ 5.4 प्र रह गई यह गिरावट ना केवल चिंताजनक है बल्कि पिछले चार सालों में यह सबसे निचला स्तर भी है और यह घोषणा 2025 26 का केंद्रीय बजट पेश होने से केवल 3 हफ्ते पहले की गई है वहीं दूसरी ओर भारत के लिए एक और परेशानी सामने खड़ी है दरअसल अमेरिका की नीतियों से भी इंडियन इकॉनमी के लिए अनिश्चितता बढ़ सकती है डोनाल्ड ट्रंप जो अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति बन चुके हैं और अपनी गद्दी संभालने जा रहे हैं उन्होंने चीन कनाडा और मेक्सिको पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की योजना बनाई है आईएमएफ का कहना है कि यह नीतियां ग्लोबल बिजनेस को नुकसान पहुंचा सकती हैं और इसका असर भारत जैसे देशों पर भी पड़ता दिखाई देगा वहीं अगर दुनिया के दूसरे देशों की बात करें तो आईएमएफ की तरफ से ब्राजील को लेकर के भी चिंता जताई गई है यहां पर महंगाई आसमान छू रही है दूसरी ओर चीन में घरेलू मांग घट रही है और इसका दबाव उनकी इकॉनमी पर साफ नजर आ रहा है आईएमएफ का मानना है कि कमाए वाले देश किसी भी नए आर्थिक झटके से बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं तो यह तो थी ग्लोबल सिनेरियो की बात लेकिन भारत के लिए भी इस समय परेशानी और मुश्किल बड़ी है 2025 के बजट से पहले यह आंकड़े सरकार के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकते हैं क्या भारतीय सरकार इन चुनौतियों का सामना कर पाएगी क्या भारतीय नीतियां हमें गिरने से बचा पाएंगी भारत को संभलने की जरूरत है ऐसा एमआईएएफ की चेतावनी में साफ झलक रहा है आईएमएफ ने साफ कहा है कि भारत को नीतिगत बदलावों पर ध्यान देना होगा नहीं तो आने वाले सालों में मुश्किलें बढ़ सकती हैं वित्त वर्ष 2025 के लिए भारतीय इकॉनमी के लिए फिलहाल तो अच्छी खबर नहीं सामने आई है लेकिन क्या यह इकॉनमी संभल पाएगी अब यह देखना होगा
Tags
News